Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Rural Sports League Athletes Showcase Skills in Wrestling Badminton and More

कुश्ती, बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलों में दम दिखायेंगे खिलाड़ी

Lucknow News - कुश्ती, बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलों में दम दिखाएंगे खिलाड़ी उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 6 March 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
कुश्ती, बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलों में दम दिखायेंगे खिलाड़ी

कुश्ती, बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलों में दम दिखाएंगे खिलाड़ी उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग

लखनऊ, संवाददाता।

युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की देखरेख में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत सीनियर वर्ग (पुरूष एवं महिला) खेल प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुई। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), युवा कल्याण एवं खेल गिरीश चन्द्र यादव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल के मुकाबले खेले जायेंगे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पूर्व विकास खंड स्तर पर प्रदेश के समस्त विकास खंडों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 2.5 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। विकास खंड के विजयी खिलाड़ियों को जनपद उसके बाद जोन स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का मौका मिला। जोन स्तर से विजयी 700 से अधिक खिलाड़ी इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

प्रथम बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों को किट भी वितरित की गयी। विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। युवा कल्याण विभाग की देखरेख में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले आठ मार्च को खेले जायेंगे। उद्घाटन अवसर पर संयुक्त निदेशक, युवा कल्याण अशोक कुमार कनौजिया, उप निदेशक आदित्य कुमार, मेघना सोनकर, अजातशत्रु शाही, संजय कुमार सिंह, संदीप कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही मुख्य महाप्रबंधक, इंडियन बैंक सुधीर कुमार गुप्ता और यूको बैंक के प्रबंध, वैभव मिश्रा भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।