Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Roadways Drivers Thank CM for Recognition and Demand Bonus

ड्राइवर-कंडक्टर को 10 हजार बोनस मिलने पर सीएम का आभार जताया

Lucknow News - उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 10 हजार से अधिक ड्राइवर-कंडक्टरों ने सीएम का आभार व्यक्त किया है। महाकुंभ में उनकी मेहनत को देखते हुए बोनस देने की मांग की गई। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 Feb 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
ड्राइवर-कंडक्टर को 10 हजार बोनस मिलने पर सीएम का आभार जताया

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 10 हजार से ज्यादा ड्राइवर-कंडक्टरों ने सीएम का आभार जताया है। अधिकारियों और कर्मचारी साथियों ने महाकुंभ में उत्कृष्ट संचालक पर सम्मानित होने पर खुशी की लहर है। इस संबंध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ की ओर से सीएम का आभार व्यक्त किया गया। दरअसल, महाकुंभ मेले में ड्राइवर-कंडक्टरों की दिन-रात मेहनत को देखते हुए लखनऊ क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष आमिर जावेद ने बोनस देने की मांग की थी। इस दौरान उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और महामंत्री सत्यनारायण यादव ने निगम प्रबंधन से बात करके बोनस देने का मुद्दा उठाया था। प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि संघ कर्मचारी हित के लिए लगातार काम कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें