Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Police Takes Strict Action Against Fake News Spreaders on Social Media During Kumbh Mela

महाकुम्भ से जुड़ी अफवाह फैलाने वाले 14 एक्स एकाउंट पर कार्रवाई हुई

Lucknow News - सोशल मीडिया पर दी जाने वाली गलत सूचनाओं की हो रही मानीटरिंग कार्रवाई के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 9 Feb 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ से जुड़ी अफवाह फैलाने वाले 14 एक्स एकाउंट पर कार्रवाई हुई

सोशल मीडिया पर दी जाने वाली गलत सूचनाओं की हो रही मानीटरिंग कार्रवाई के दायरे में आए एक्स एकाउंट धारक पर मुकदमे भी हुए

धनबाद में पुरानी घटना के वीडियो को महाकुम्भ से जोड़़ कर दिखाने पर हुई कार्रवाई

लखनऊ-महाकुम्भ नगर। हिटी

प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ से संबंधित फर्जी और भ्रामक पोस्ट फैलाने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस सख्त रवैया अपना रही है। इसी कड़ी में 14 एक्स (ट्विटर) एकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों की लगातार मानीटरिंग की जा रही है।

पुलिस ने धनबाद के उस पुराने वीडियो को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसे महाकुम्भ से जोड़ कर अफवाह फैलाई गई। इस पोस्ट का वह दावा झूठा पाया गया जिसमें महाकुम्भ में अपने गुमशुदा परिवारीजनों की तलाश कर रहे श्रद्धालुओं को यूपी पुलिस बेरहमी से पीट रही है। इस वीडियो की सच्चाई परखी गई वह धनबाद का निकला था। जहां एक जनवरी, 2025 को स्थानीय पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

कुम्भ मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से भी इस वीडियो का खंडन भी किया। इस कृत्य को प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस की छवि खराब करने व जनता में विद्वेष फैलाने की साजिश माना गया। इस मामले में 14 एक्स अकाउंट को चिन्हित कर कोतवाली कुम्भ मेला में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इन 14 एक्स अकाउंट पर हुई कार्रवाई

-संजय काल्यान(@sanjaykalyan_)

-किरण पट्टनायक (@kiran_patniak)

-महफूज हसन(@MahfoozHasan16)

-आरएनर सोनू अंसारी(@RNSONUANSARI1)

-बोलता बहुजन(@BoltaBahujan_)

-जुबेर खान(@ZuberKh14482101)

-शुभम कोरी (@D9cqyCj2Rd8zP3d)

-सत्यपाल अरोरा(@JanAwaaz3)

-नवीन मिश्रा(@NaveenM96466923)

-घनश्याम कुमार(G.K.Bhartiya) (@gkbhartiya1992)

-लोकशाही मैं गुलाम(@india141951)

-धर्मेश सिंह(@dharmeshkumar37)

-मो. जुबेर अख्तर(@zubairakhtar_)

-आनन्द काम्बले(@AKamble72444)

...........................................................

वर्जन

फर्जी खबर फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुम्भ से जुड़ी फर्जी खबरें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गईहै। उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुम्भ 2025 को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। डीजीपी ने नागरिकों से अपील की है कि वह लोग किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। कोई भी जरूरी जानकारी आधिकारिक स्रोतों से ही पता करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें