Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh Police Recruitment Fraud Three Arrested for Cheating in Sub-Inspector Exam

सॉल्वर के जरिए दरोगा भर्ती परीक्षा करने वाले तीन और के खिलाफ मुकदमा

यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा में सॉल्वर की मदद लेने वाले तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला हुसैनगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर की तहरीर पर दर्ज हुआ। इससे पहले चार अन्य आरोपियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Nov 2024 06:51 PM
share Share

लखनऊ, संवाददाता। यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा पास कर दरोगा बनने के लिए सॉल्वर की मदद लेने वाले तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। हुसैनगंज कोतवाली में प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड के इंस्पेक्टर ने तहरीर दी थी। इससे पूर्व चार लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था।

इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार के मुताबिक भर्ती बोर्ड ने उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के लिए प्लाटून कमाण्डर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पद के लिए वर्ष 2020-2021 में परीक्षा हुई थी। जिसमें आगरा जुलहापुरी निवासी ज्योति ने शामिल हुई। आरोपी ने 23 नवंबर 2021 को अलीगढ़ के महर्षि गौतम इंटर कॉलेज में परीक्षा दी थी। वहीं, गोरखपुर पीपीगंज निवासी घनश्याम जायसवाल ने 2 दिसंबर 2021 को बनारस के काशी इंस्टीट्यूट और महाराजगंज गगनी बाजार निवासी सुधीर कुमार गुप्ता ने 30 नवंबर 2021 को बनारस के हंसी इंस्टीट्यूट में ऑनलाइन परीक्षा दी थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक सेंटर पर अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट लिए गए थे। इसके साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के वक्त भी फिंगर प्रिंट हुए थे। जिनका मिलान कराए जाने पर भिन्नता पाई गई। फिंगर प्रिंट ब्यूरो की तरफ से रिपोर्ट आने पर गड़बड़ी का पता चला। इंस्पेक्टर हुसैनगंज रामप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें