Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Police Issues Notice to Candidate for Falsified Documents in Constable Recruitment Exam

सिपाही भर्ती अभ्यर्थी को पुलिस ने दिया नोटिस, मांगे दस्तावेज

Lucknow News - उन्नाव के अभ्यर्थी हर्षित मिश्रा के खिलाफ सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेज लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने उसे नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे हैं। जांच में उसकी 10वीं के अंकपत्र में भिन्नता...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 9 Jan 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on

सिपाही भर्ती की परीक्षा में उन्नाव के अभ्यर्थी हर्षित मिश्रा के द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाने जाने के मामले में महानगर पुलिस ने उसे नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हर्षित की 10वीं के प्रोविजन की संख्या अंकपत्र से भिन्न है। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश कुमार मिश्र के मुताबिक हर्षित मूल रूप से उन्नाव के बांगरमऊ न्यू कटरा का रहने वाला है। 2023 सिपाही भर्ती परीक्षा में उसका चयन हुआ था। रिजर्व पुलिस लाइन में साक्षात्कार के दौरान दो शैक्षिक दस्तावेज हर्षित ने दिए थे उसकी जांच में प्रोविजन से अंकपत्र में भिन्नता मिली। इसके बाद हर्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। हर्षित के दस्तावेजों की जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें