Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh NHM Announces Online Transfer Policy for Contract Workers

एनएचएम के संविदाकर्मियों के होंगे परस्पर तबादले

उत्तर प्रदेश एनएचएम ने संविदा कर्मियों के लिए पारस्परिक तबादले की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा 5 से 30 नवंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन के लिए उपलब्ध होगी। मिशन निदेशक ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 Oct 2024 08:45 PM
share Share

-पांच से 30 नवंबर के बीच केवल ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन -मिशन निदेशक ने सभी डीएम और सीएमओ को जारी किए निर्देश

लखनऊ। विशेष संवाददाता

दीपावली से पहले एनएचएम यूपी ने संविदा कर्मियों को एक और तोहफा दिया है। मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों के परस्पर तबादले हो सकेंगे। मौजूदा वित्तीय वर्ष में इसके लिए पारस्परिक पुर्ननियुक्ति नीति लागू की गई है। इस संबंध में मिशन निदेशक यूपी डा. पिंकी जोवल सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। यह सुविधा सिर्फ वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ही दी गई है।

मिशन निदेशक ने इस संबंध में जारी किए पत्र में कहा है कि केवल संविदाकर्मी ही पारस्परिक तबादलों के लिए पात्र होंगे। इसके लिए पांच नवंबर से 30 नवंबर तक केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। परस्पर तबादले की सुविधा केवल समान कार्यक्रम के समान पद के कर्मियों को ही मिलेगी। इस व्यवस्था के तहत जिन कर्मचारियों का तबादला किया जाएगा, उन्हें 15 कार्यदिवसों के भीतर नये तैनाती स्थल पर ज्वाइन करना होगा, नहीं तो उसका परस्पर तबादला स्वत: निरस्त हो जाएगा। ऐसे कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी होगी और उसकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी।

मिशन निदेशक के इस आदेश का संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने स्वागत किया है। संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने कहा है कि इस संबंध में 31 अगस्त को संघ और मिशन निदेशक के बीच सहमति बनी थी। संघ ने इसके लिए मुख्यमंत्री और मिशन निदेशक का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें