लिपिक संवर्ग ने एक सुर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग दोहराई
मिनिस्ट्रीयल सर्विस लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता उत्तर प्रदेश फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल सर्विस एसोसिएशन की प्रांतीय
मिनिस्ट्रीयल सर्विस लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
उत्तर प्रदेश फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल सर्विस एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को लोक निर्माण विभाग के एकता सदन मे हुई। बैठक में प्रदेश के लिपिक संवर्ग के पदाधिकारियों ने एक सुर से पुरानी पेंशन लागू करने की मांग दोहराई। इसके अलावा बैठक में लिपिक संवर्ग के कनिष्ठ सहायक वेतन ग्रेड पे ₹2800 करने की मांग की। बैठक में कर्मचारी नेता विनोद चौधरी को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री मंसूर अली ने कहा कि मिनिस्ट्रीयल संवर्ग ने लंबित मांग पत्र पर शासन से जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई है। सरकारी सेवक प्रशिक्षण नियमावली 2008 का पालन कराते हुए कार्मिकों के प्रशिक्षण की वकालत प्रांतीय बैठक में की। बैठक में मुख्य रूप से लोनिवि के सर्किल आफिस मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री जेपी तिवारी, संगठन के कोषाध्यक्ष आशीष खरे, लोनिवि मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री देवेंद्र यादव व अध्यक्ष गोपाल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील यादव, रंजीत कुमार शैलेंद्र यादव शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संदीप पांडे व संचालन प्रांतीय महामंत्री मंसूर अली ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।