रश्मि व कौसर को सृजन सम्मान
Lucknow News - लखनऊ में उत्तर प्रदेश साहित्य सभा और यूपी प्रेस क्लब ने 151 वें सृजन सम्मान का आयोजन किया। हिंदी सम्मान कवयित्री रश्मि श्रीवास्तव 'शफक' को और उर्दू सम्मान शायर अहमद जमाल कौसर को दिया गया। समारोह में...
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश साहित्य सभा व यूपी प्रेस क्लब की ओर से 151 वें सृजन सम्मान का आयोजन किया गया। इस अंक से सृजन सम्मान से हिंदी व उर्दू दोनों भाषाओं के रचनाकारों को सम्मानित किया गया। सृजन हिंदी सम्मान से कवयित्री रश्मि श्रीवास्तव 'शफक' व सृजन उर्दू सम्मान से शायर अहमद जमाल कौसर को सर्वेश अस्थाना, सच्चिदानंद शलभ व मुख्य अतिथि भ्रमर बैसवारी ने सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। योगी योगेश व सुभाष रसिया के संयोजन और अरविंद झा के संचालन में प्रतिभा श्रीवास्तव की वाणी वन्दना के साथ कवि सम्मेलन शुरू हुआ। जिसमें विनोद शंकर शुक्ल, शिवभाजन कमलेश, डॉ अवधी हरि, मोहम्मद अली साहिल, सरोजबाला सोनी, उमा लखनवी, प्रमोद श्रीवास्तव, मुकेश मिश्रा, सुनील मेहरोत्रा व असद जमाल ने काव्यपाठ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।