मिशन शक्ति में बने पिंक शौचालय व सीसीटीवी कैमरे अब होंगे तुरंत ठीक
Lucknow News - - टोल फ्री नंबर-1533 पर बस करना होगा फोन - निकायों को इसका प्रचार-प्रसार कराने
-टोल फ्री नंबर-1533 पर करना होगा फोन - निकायों को इसका प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश
लखनऊ- विशेष संवाददाता
राज्य सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के तहत जरूरी सुविधाओं के बारे में जागरूकता का कार्यक्रम चलाएगा। मिशन शक्ति में बनाए गए पिंक शौचालय और सीसीटीवी कैमरों को अब खराब होने पर तुरंत ही ठीक कराया जाएगा। इसके लिए नगर विकास विभाग ने टोल फ्री नंबर-1533 जारी किया है। इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
स्थानीय निदेशक अनुज कुमार झा ने इस संबंध में सभी निकायों को निर्देश भेजा है। इसमें कहा गया है कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवें चरण में कई जरूरी काम कराए गए हैं। इसमें निकायों में पिंक शौचालय, सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा और नैपकिन मशीन लगाई गई है।
इनके खराब होने पर इसे कैसे ठीक कराया जाएगा इसकी लोगों को जानकारी नहीं हो पाती है। इसीलिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इनके प्रचार-प्रचार के लिए तहसील परिसर, नगर निकाय कार्यालय, स्कूल, डिग्री कॉलेजों में इसकी वॉल पेंटिंग कराई जाएगी। टोल फ्री नंबर पर आने वाली शिकायतों का तुरंत निस्तारण कराया जाएगा और इसकी मासिक रिपोर्ट भी निदेशालय को उपलब्ध कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।