पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष के आवास पर लगा स्मार्ट मीटर प्री-पेड मोड में आया
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर योजना के तहत प्रदेश का पहला स्मार्ट

लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर योजना के तहत प्रदेश का पहला स्मार्ट मीटर प्री-पेड मोड में आ चुका है। यह मीटर पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल के गौतमपल्ली स्थित आवास पर है।
डॉ. गोयल ने कहा कि स्मार्ट प्री-पेड मीटर समय की मांग है। यह नि:शुल्क है और इसमें हर महीने रीडिंग भी नहीं करवानी है। इससे बिजली चोरी जैसी समस्याएं भी समाप्त हो जाएंगी। डॉ. गोयल के आवास पर 22 अक्तूबर 2024 को स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया गया था, जो अब तक पोस्टपेड मोड में ही काम कर रहा था।
प्रदेश में तीन करोड़ 9 लाख 78 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं, जिनमें से अब तक 28 लाख 45 हजार 274 से अधिक उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, लखनऊ पूर्वी से भाजपा विधायक ओपी श्रीवास्तव, बीकेटी विधायक योगेश शुक्ल समेत कई जनप्रतिनिधियों के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुके हैं। सरकारी भवनों में भी स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए जा रहे हैं। डीएम मुराबादाबाद, मुराबादाबाद आईजी दफ्तर, एसपी ऑफिस मुराबादाबाद, डीएम बुलंदशहर, पुलिस कंट्रोल रूम बुलंदशहर, सीएमओ ऑफिस बिजनौर, डीएम अमरोहा, डिस्ट्रिक्ट जज अमरोहा, सीडीओ अमरोहा, मेयर बरेली व राज्य सूचना आयोग के दफ्तर पर स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।