Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh Launches Chief Minister Youth Entrepreneur Development Campaign for Self-Employment

प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार के लिए पांच लाख बिना गारंटी लोन

लखनऊ में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत हुई है। युवा प्रशिक्षित व्यक्तियों को बिना ब्याज और बिना गारंटी के 5 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा। इस योजना के तहत 3500 युवाओं का लक्ष्य रखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Nov 2024 07:47 PM
share Share

लखनऊ प्रमुख संवाददाता। प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरू हुआ है। इस संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने समीक्षा बैठक की। इसमें बताया गया कि युवाओं को पांच लाख तक का कर्ज बिना ब्याज और बिना गारंटी के दिया जा रहा है। साथ ही 10 फीसदी तक छूट भी मिलेगी।

प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार के लिए जिले को 3500 का लक्ष्य आवंटित किया गया है। योजना के तहत पांच लाख तक का शत प्रतिशत ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा। सीजीटीएमएसई की फीस भी सरकार देगी। इसके अलावा एक रुपये प्रति ट्रांजेक्शन की छूट मिलेगी। कलेक्ट्रेट में आयोजित डिस्ट्रिक प्रोग्राम मैनेजमेंट की बैठक में डीएम ने संबंधित विभागों से प्रगति रिपोअर् मांगी। बैंकों को निर्देश दिए कि दिया गया लक्ष्य न्यूनतम है। इसलिए योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें