Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh International Trade Expo Financial Management Insights and Investment Awareness

हमेशा रजिस्टर्ड ब्रोकर से ही शेयर बाजार में निवेश करें

Lucknow News - इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पांच दिनी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो का आयोजन किया गया। इसमें वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी गई और निवेश के प्रति जागरूक किया गया। सेबी और एनएसई के अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 27 Jan 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
हमेशा रजिस्टर्ड ब्रोकर से ही शेयर बाजार में निवेश करें

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित पांच दिनी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में लोगों को वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी गई। साथ ही उनको जागरूक किया गया। यूपी स्टेट चैप्टर पीएचडीसीसीआई ने केन्द्रीय एमएसएमई मंत्रालय, इनवेस्ट यूपी और ओडीओपी यूपी के सहयोग से ‘यूपीआईटीएक्स का आयोजन किया। एक्सपो के अंतिम दिन ‘कैपिटल प्रोटेक्शन और वेल्थ क्रिएशन विषय पर कॉन्क्लेव हुआ। इसमें सेबी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि पीएचडी चैम्बर उद्यमियों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। साथ ही कहा कि हम सिर्फ आपकी वेल्थ के कस्टोडियन ही नहीं बल्कि आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में भी मदद करते हैं। सेबी युवाओं को उद्योग से जोड़ना चाहता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष देबांकर मजूमदार ने एनएसई स्टॉक मार्केट और निवेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि म्यूचुअल फंड्स और स्टॉक मार्केट किस तरह से काम करते हैं। उन्होंने फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा रजिस्टर्ड ब्रोकर के माध्यम से इन्वेस्ट करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई आपको व्हाट्सएप के माध्यम से फिक्स रिटर्न का वादा करता है तो ऐसे लालच में ना फंसे।

पीएचडीसीसीआई स्टेट चैप्टर अध्यक्ष रीना भार्गव ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में देश में जो डिजिटल ईकोसिस्टम तैयार हुआ है, उससे देश के विकास में बहुत अधिक मदद मिली है। इसमें देश के युवा मानव शक्ति का बड़ा योगदान है। यदि आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो इन्वेस्टमेंट की फील्ड में आएं। आपके हितों की रक्षा के लिए सेबी जैसे संस्थान मौजूद हैं। ईपीएफओ लखनऊ के हेड नवीन कनौजिया ने ईपीएफओ और इसके इतिहास के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि ईपीएफओ किस तरीके से एक सोशल सिक्योरिटी का काम करता है। इस दौरान उन्होंने दक्षिण भारत में स्थित मंदिर कर्मचारी से जुड़ी रोचक घटना का जिक्र किया, जिसमें उसने अपने सभी साथियों को पीएफ डिपार्टमेंट से जोड़ने की गुजारिश की क्योंकि वह अपनी तनख्वाह से कुछ नहीं बचा पा रहे थे। टास्क फोर्स, सहकारिता पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष विनीत नाहटा ने कहा कि इस तरह के एक्सपो के माध्यम से व्यापार में निवेश करने की सही जानकारी मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें