Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh IAS Officers to Receive AI Training for Enhanced Governance

बड़े आईएएस अधिकारी आज सीखेंगे आर्टीफिशयल इंटलीजेंस के सबक

लखनऊ। विशेष संवाददाता यूपी सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शुक्रवार को आर्टीफिशयल इंटलीजेंस इस्तेमाल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 5 Sep 2024 06:40 PM
share Share

लखनऊ। विशेष संवाददाता यूपी सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शुक्रवार को आर्टीफिशयल इंटलीजेंस इस्तेमाल की ट्रेनिंग लेंगे। इसके जरिए वह अपने सरकारी कामकाज में इसके बेहतर व प्रभावी उपयोग के तौर तरीके सीखेंगे।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह शुक्रवार इस कैपिसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसमें केवल अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिवों को ही बुलाया गया है। इसमें आर्टीफिशयल इंटलीजेंस, मशीन लर्निंग, कम्प्यूटर विजन, ड्रोन, ब्लैकचेन आदि विषय पर वाधवानी फाउंडेशन के विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। खासतौर पर चैटजीपीटी, जेमिनी के सरकारी कामकाज में उपयोग पर चर्चा होगी। आईटी विभाग ने पहले से वाधवानी फाउंडेशन के साथ आर्टीफिश्यल इंटलीजेंस पर एक एमओयू कर रखा है। दूसरे चरण में सचिव व विशेष स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। आईटी विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर ने सभी अपर मुख्य सचिवों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें