Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Home Guard Recruitment Update Pay Hike and Insurance Boost Announced

होमगार्डों की भर्ती के लिए कार्यवाही चल रही है: प्रजापति

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा में होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा है कि विभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 Feb 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
होमगार्डों की भर्ती के लिए कार्यवाही चल रही है: प्रजापति

लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा में होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा है कि विभाग में होमगार्ड की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल होमगार्डों का मानदेय बढ़ाया है बल्कि उनके बीमा की धनराशि भी बढ़ाई है।

प्रश्न प्रहर में शुक्रवार को सपा के इंजीनियर सचिव यादव ने होमगार्डों के पद खाली होने और भर्तियां न होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने जानना चाहा कि होमगार्डों के खाली पदों पर भर्तियां कब तक की जाएंगी। उन्होंने होमगार्डों की व्यस्था बयां करते हुए एक कविता कही...जब चेहरे को देखता हूं होमगार्ड के, शायद वह कह रहा था मैं एक सैनिक हूं, पुलिस हूं, रक्षक हूं, प्रहरी हूं, रात में हूं दिन में भी हूं, जब कहो तब हाजिर हैं, परेड में हूं, ट्राफिक में हूं, थाने में हूं, जहां जरूरत है मैं वहां हूं क्योंकि मैं होमगार्ड हूं...। इनकी इस कविता पर प्रतिपक्ष के सदस्यों ने मेजे थपथपाईं।

बाद में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही होमगार्डों का मानदेय बढ़ाया है। उन्होंने पहले 600 रुपये, फिर महंगाई भत्ता देने का फैसला किया और अब होमगार्डों को 918 रुपये प्रतिदिन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में यह भत्ता बहुत कम था। साथ ही होमगार्डों को 3000 रुपये वर्दी भत्ता सीधे खाते में भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें