यूपी बोर्ड के सफल विद्यार्थियों को राज्यपाल, मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री समेत कई मंत्रियों ने दी बधाई
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। यूपी बोर्ड के सफल विद्यार्थियों को राज्यपाल, मुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी बोर्ड के सफल विद्यार्थियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा है कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, दृढ़ संकल्प, अनुशासन और शिक्षकों व अभिभावकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कामना की है कि ये छात्र-छात्राएं भविष्य में नई ऊंचाइयां प्राप्त करें और देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।