13 पीसीएस स्थानांतरित किए गए
Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार ने शनिवार को 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले का
लखनऊ। विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार ने शनिवार को 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया। जिसमें संजीव ओझा को सीआरओ बस्ती से अपर मेलाधिकारी प्रयागराज मेला प्राधिकरण के पद पर नई तैनाती दी गई है।
इनके अलावा महेंद्र कुमार श्रीवास्तव एसडीए कौशांबी से प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लि. मुंडेरवा बस्ती, अरुण कुमार नगर मजिस्ट्रेट बदायूं से एडीएम प्रशासन बदायूं, देवेंद्र पाल सिंह एसडीएम बुलंदशहर से नगर मजिस्ट्रेट बदायूं, शशिभूषण एडीएम न्यायिक मुरादाबाद से अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल, रमेश यादव एडीएम न्यायिक सहारनपुर से अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल, प्रियंका एडीएम न्यायिक बुलंशहर से अपर आयुक्त झांसी मंडल, अंजू कटियार संबद्ध राजस्व परिषद लखनऊ से ओएसडी राजस्व परिषद लखनऊ, शमशाद हुसैन अपर आयुक्त मेरठ मंडल से अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल, राकेश कुमार गुप्ता सीआरओ प्रतापगढ़ से अपर आयुक्त वाराणसी मंडल, सुभाष चंद्र यादव एडीएम न्यायिक सोनभद्र से अपर आयुक्त वाराणसी मंडल, अजय कुमार तिवारी ओएसडी राजस्व परिषद लखनऊ से सीआरओ प्रतापगढ़ तथा भगवान शरण अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल से अपर आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल के पद पर भेजे गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।