आईजी लखनऊ रेंज समेत 10 और आईपीएस का तबादला
Lucknow News - एडीजी नीरा रावत से प्रशासन का अतिरिक्त कार्यप्रभार हटा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश सरकार ने

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश सरकार ने मंगलवार सुबह लखनऊ रेंज के आईजी समेत 10 और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। एडीजी यूपी-112 नीरा रावत से एडीजी प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार हटा दिया गया है। अब लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार-द्वितीय को एडीजी प्रशासन बनाया गया है। प्रशांत कुमार कुछ समय पहले ही आईजी से एडीजी पद पर प्रोन्नत हुए हैं। इसी तरह पुलिस मुख्यालय से संबद्ध केएस इमैन्युअल को आईजी ईओडब्ल्यू बनाया गया है। केएस इमैन्युअल कुछ समय पहले केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। आईजी सुरक्षा उपेन्द्र कुमार अग्रवाल को लखनऊ रेंज का नया आईजी बनाया गया है। डीआईजी तकनीकी सेवाएं रोहन पी. कनय को डीआईजी पीटीएस गोरखपुर, डीआईजी पूर्वी पीएसी प्रयागराज राजीव नारायण मिश्र को नोएडा का अपर पुलिस आयुक्त, यहां तैनात शिवहरि मीणा को डीआईजी तकनीकी सेवाएं बनाया गया है।
प्रतिनियुक्ति से लौटे डीआईजी सत्येन्द्र कुमार को मेरठ पीटीएस का डीआईजी बनाया गया है। इसके अलावा डीआईजी पीटीएस सुलतानपुर राजेश कुमार सक्सेना को डीआईजी सुरक्षा और डीआईजी स्थापना विकास कुमार वैद्य यूपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद का उप निदेशक बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।