शहरी निकायों में सुधार और विकास कार्यों को तेज करने को हुए एमओयू
नगर विकास विभाग ने दो संस्थाओं के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए इन समझौतों का उद्देश्य राज्य के शहरी निकायों में सुधार और विकास कार्यों को तेज
नगर विकास विभाग ने दो संस्थाओं के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए लखनऊ। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी विकास और सुधार को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टिव गुड फाउंडेशन व मंत्रा सोशल सर्विस के साथ एमओयू किया है। इन समझौतों का उद्देश्य राज्य के शहरी निकायों में सुधार और विकास कार्यों को तेज करना है।
नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के समक्ष शुक्रवार को इन समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर उन्होंने कहा, इन साझेदारियों के माध्यम से हम शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, और व्यापार विकास को भी सुदृढ़ करेंगे। उत्तर प्रदेश में शहरी विकास और सुधार के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होंगे, जिससे राज्य के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं मिल सकें।
कलेक्टिव गुड फाउंडेशन सरकार के साथ मिलकर तकनीकी ज्ञान और नवाचार का उपयोग करते हुए शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देगा। फाउंडेशन आकांक्षी नगर योजना के संकेतकों के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पोषण के स्तर को सुधारने, व्यापार विकास को प्रोत्साहित करने और आपदा प्रबंधन की क्षमता को बढ़ाने के लिए काम करेगा। जबकि मंत्रा सोशल सर्विस राज्य के शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शैक्षिक सुधार कार्यक्रम तैयार करेगी। इस पहल के अंतर्गत, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के साथ मिलकर शहरी निकायों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर नगर निकाय निदेशालय के निदेशक अनुज कुमार झा, विशेष सचिव डी.पी. सिंह, अरुण प्रकाश और सत्यप्रकाश पटेल उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।