जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों के प्रति छात्राओं को जागरूक करेगी सरकार
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता । गंभीर और अत्यधिक संवेदनशील मुद्दा बनते जा रहे जलवायु परिवर्तन के
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता गंभीर और अत्यधिक संवेदनशील मुद्दा बनते जा रहे जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों के प्रति सरकार अब कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की छात्राओं को जागरूक करेगी। योगी सरकार ने इसके लिए नई पहल की है जिसके तहत केजीबीवी की छात्राओं को जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचने के उपायों को उनके व्यवहार में भी शामिल करने को उन्हें प्रेरित करेगी। इसके अन्तर्गत 28 सितम्बर से अगले वर्ष 15 फरवरी तक विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें छात्राओं को जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों और उसके समाधान के बारे में जागरूक किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों और छात्राओं के बीच सीधा संवाद स्थापित कराया जाएगा, ताकि बालिकाएं न केवल इस समस्या को समझें, बल्कि इसके समाधान के लिए अपने दैनिक जीवन में भी सकारात्मक बदलाव लाएं। इसमें यूनिसेफ के सहयोग से मीना मंच और केजीबीवी की छात्राओं व सुगमकर्ताओं के साथ जागरूकता सत्रों की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जो मीना मंच की गतिविधियों के साथ संयोजित रहेंगे।
इन सत्रों का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से होगा। कार्यक्रम के विशेषज्ञों में से एक डॉ. अनीता भटनागर जैन (सेवानिवृत्त आईएएस) इन सत्रों के दौरान बालिकाओं के साथ सीधा संवाद करेंगी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को कई तरह के टास्क दिए जाएंगे, जिनका संकलन गूगल फॉर्म के माध्यम से किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें व्यवहारिक रूप से सक्षम बनाना है, ताकि वे जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों का सामना कर सकें और अपने जीवन कौशल को सशक्त कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।