Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Government Issues RFP for Integrated City Bus Terminal in Lucknow

लखनऊ में अत्याधुनिक एकीकृत बस टर्मिनल और कमर्शियल क्षेत्र का होगा निर्माण

Lucknow News - राज्य सरकार ने लखनऊ में एकीकृत सिटी बस टर्मिनल और वाणिज्यिक क्षेत्र के लिए 380 करोड़ रुपये की परियोजना का अनुरोध जारी किया है। यह विकास 7.06 एकड़ भूमि पर शहीद पथ के निकट होगा और इसे डीबीएफओटी मॉडल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में अत्याधुनिक एकीकृत बस टर्मिनल और कमर्शियल क्षेत्र का होगा निर्माण

राज्य सरकार ने लखनऊ में एकीकृत सिटी बस टर्मिनल और कॉमर्शियल क्षेत्र सुविधाओं के प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आरएफपी) जारी किया है। 380 करोड़ रुपये की यह परियोजना लखनऊ के वृंदावन योजना क्षेत्र में शहीद पथ के समीप 7.06 एकड़ भूखंड पर विकसित की जाएगी, जो रणनीतिक कनेक्टिविटी लाभ प्रदान करेगी। विकास डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट और ट्रांसफर (डीबीएफओटी) मॉडल पर आधारित होगा, जो बुनियादी विकास के लिए विभाग की सार्वजनिक-निजी भागीदारी के प्रति प्रतिबद्धता है। फ्लोर एरिया अनुपात (एफएआर) दो के साथ, विकासकर्ताओं को मूल आवंटन से 50% तक अतिरिक्त इसे खरीदने की सुविधा दी गई है। यह प्रावधान परिवहन और वाणिज्यिक कार्यों को एकीकृत करेगा। यह विकास उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में शहरी बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए जारी प्रयासों का हिस्सा है, जिसमें विशेष ध्यान परिवहन केंद्रों पर दिया गया है जो आर्थिक उत्प्रेरक के रूप में कार्य कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें