नरेंद्र भूषण व अनुराग श्रीवास्तव को मुख्य सचिव का वेतनमान
Lucknow News - लखनऊ- विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी नरेंद्र भूषण और अनुराग श्रीवास्तव
लखनऊ- विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी नरेंद्र भूषण और अनुराग श्रीवास्तव को मुख्य सचिव का वेतनमान दे दिया है। इन्हें अपर मुख्य सचिव का पदनाम जल्द मिलने की संभावना है। इसके पहले वर्ष 1991 बैच के आईएएस एल. वेंकेश्वरलू और बीएल मीणा को मुख्य सचिव का वेतनमान दिया गया है। इस संबंध में सोमवार को नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी किया।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आईएएस अधिकारियों को उच्च वेतनमान देने के संबंधी में पदोन्नति कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें इन अफसरों को मुख्य सचिव के बराबर वेतनमान देने का फैसला किया गया था। इसके आधार पर नियुक्ति विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव का पदनाम देने संबंधी आदेश भी जल्द जारी हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।