गाजीपुर-फतेहपुर और देवरिया मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों का कार्यकाल बढ़ा
लखनऊ। विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार ने तीन स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों
लखनऊ। विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार ने तीन स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रधानाचार्यों को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है। इनमें गाजीपुर, फतेहपुर और देवरिया के मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इस संबंध में शासन की विशेष सचिव कृतिका शर्मा ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए।
महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गाजीपुर के बायो केमिस्ट्री विभाग के आचार्य डा. आनंद मिश्रा को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गाजीपुर के प्रधानाचार्य के पद पर तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल 15 नवंबर को समाप्त हो रहा है। उन्हें एक साल या नये प्रधानाचार्य की नियुक्ति में से जो भी पहले हो, की अवधि के लिए सेवा विस्तार दिया गया है। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय देवरिया के प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार बरनवाल का कार्यकाल भी एक साल बढ़ाया गया है। इसी तरह फतेहपुर के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा. राजपाल सिंह का कार्यकाल 13 नवंबर को खत्म हो गया था। उन्हें 14 नवंबर से एक साल के लिए सेवा विस्तार दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।