Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh Government Approves Purchase of 76 Scorpio Vehicles for VIP and VVIP Fleets

एटीएस और सुरक्षा विभाग के लिए 959 नए वाहन खरीदे जाएंगे

वीआईपी और वीवीआईपी फ्लीट के लिए 76 स्कार्पियो मिलेंगी विभाग को लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सुरक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Nov 2024 08:27 PM
share Share

-वीआईपी और वीवीआईपी फ्लीट के लिए 76 स्कार्पियो मिलेंगी विभाग को लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

सुरक्षा विभाग और एटीएस के लिए पुलिस महकमे में 959 वाहनों को खरीदने का रास्ता साफ हो गया है। गृह विभाग के इन प्रस्तावों को कैबिनेट ने शुक्रवार को पास कर दिया है। इनमें वीवीआईपी और वीआईपी की फ्लीट के लिए 76 स्कार्पियों की खरीद की जाएगी। इसी तरह निष्प्रयोज्य वाहनों की जगह 899 नए वाहन खरीदने की मंजूरी मिल गई है।

एटीएस में निष्प्रयोज्य 37 वाहनों के स्थान पर 37 नए वाहन खरीदने का प्रस्ताव भी पास कर लिया गया है। इसके अलावा 23 नए दोपहिया वाहन खरीदे जाएंगे। गृह विभाग ने यूपी पुलिस के सभी विभागों से इस बारे में प्रस्ताव लिए थे। सुरक्षा विभाग और एटीएस में लम्बे समय से नए वाहनों की जरूरत बताई गई थी। कई बार काफी संख्या में वीआईपी और वीवीआईपी के आने पर फ्लीट के वाहनों की कमी सामने आई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें