अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम के लिए 02 करोड़ रूपये स्वीकृत
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राज्य सरकार ने प्रदेश में चारा और चारागाह विकास के तहत अतिरिक्त

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ने प्रदेश में चारा और चारागाह विकास के तहत अतिरिक्त चारा कार्यक्रम के लिए वर्तमान वितीय वर्ष में दो करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए निदेशक, प्रशासन विकास पशुपालन विभाग को अतिरिक्त चारा कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का व्यय/उपयोग योजना के मार्गदर्शन सिद्धान्तों गाइडलाइन्स के अनुरूप करते हुए व्यय विवरण सहित उपयोगिता प्रमाणपत्र शासन को उपलब्ध कराया जाएगा। योजनान्तर्गत सब्सिडी की धनराशि लाभार्थी के बैंक, डाकघर खाते में उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी दशा में सब्सिडी का भुगतान नगद नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।