Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh Government Approves 1949 74 Crore Project for Agra-Lucknow Expressway Maintenance

लखनऊ -आगरा एक्सप्रेसवे पर सृजित होगा 40 लाख मानव दिवस का रोजगार

लखनऊ। विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के मरम्मत व रखरखाव के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 4 Nov 2024 07:49 PM
share Share

लखनऊ। विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के मरम्मत व रखरखाव के लिए 1949.74 करोड़ की परियोजना मंजूर कर ली है। यह कार्ययोजना पांच साल के लिए है। इससे 40 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजित होगा।

इस रकम से 302 किमी लंबे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का रखरखाव होगा। कैबिनेट ने सोमवार को औद्योगिक विकास विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस निर्णय से एक्सप्रेसवे पर सुगम व सुरक्षित यातायात की निरंतरता बनी रहेगी। पहले से स्थापित टोल प्लाजा, सुरक्षा उपकरण, पुलिस चौकी आदि परिसम्पत्तियों का रखरखाव होगा। यह काम इसी महीने से शुरू हो जाएगा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसेव का निर्माण यूपीडा ने कराया है। यह काम भी यूपीडा ही कराएगा। इस खर्च में केंद्र सरकार की ओर से कोई भागीदारी प्रस्तावित नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें