रैपिड रेल के लिए दिए गए 500 करोड़ रुपये
लखनऊ- विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरीडोर रीजनल रैपिड
लखनऊ- विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरीडोर रीजनल रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के लिए राज्यांश का 500 करोड़ रुपये दिया है। प्रमुख सचिव आवास पी गुरुप्रसाद ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है।
इसके मुताबिक रैपिड रेल परियोजना के लिए बजट में 914 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया। इसमें 650 करोड़ में 500 करोड़ रुपये देने की मंजूरी राज्यपाल ने दी है। इस पैसे सभी काम निर्धारित मानकों के आधार पर कराए जाएंगे। कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी प्रबंधक निदेशक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम की होगी। वह यह सुनिश्चित करेंगे कि काम निर्धारित समय के अंदर हो जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।