Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Gifts Another Medical College Enhancing Healthcare and Medical Education

वाराणसी का दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल बनेगा मेडिकल कॉलेज

Lucknow News - उत्तर प्रदेश को एक और मेडिकल कॉलेज मिला है, जिसे वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को उच्चीकृत करके बनाया जाएगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इसमें 430 बेड होंगे और एमबीबीएस तथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Dec 2024 07:11 PM
share Share
Follow Us on

-प्रदेश को एक और मेडिकल कॉलेज का तोहफा, इलाज के साथ होगी मेडिकल की पढ़ाई -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में चिकित्सा शिक्षा विभाग का दमानी ग्रुप से हुआ करार

लखनऊ। विशेष संवाददाता

यूपी में इलाज के साथ मेडिकल की पढ़ाई को और रफ्तार मिलेगी। प्रदेश को एक और मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिला है। वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी।

डिप्टी सीएम ने बताया कि मरीजों को आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इसका दोहारा फायदा है। मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है। साथ ही मेडिकल की पढ़ाई भी कराई जा रही है।

430 बेड होंगे कॉलेज में

उन्होंने बताया कि वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को उच्चीकृत करते हुए वहां 430 बेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। एमबीबीएस की पढ़ाई भी होगी। पैरामेडिकल कोर्स भी चालू किए जाएंगे। इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। मेडिकल कॉलेज के तीन ब्लॉक के निर्माण में दमानी ग्रुप सहयोग करेगा। इसके लिए गुरुवार को एनेक्सी भवन के चतुर्थ तल स्थित सभागार में कंपनी के अधिकारियों के साथ करार किया गया। एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, एकेडमिक एवं हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि तय समय में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा कराए जाये। कॉलेज निर्माण आदि की प्रक्रिया को रफ्तार देने के लिए डा. आरबी कमल को नोडल प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह एवं दमानी ग्रुप के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें