Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh Farmers Union Demands Interim Relief for Rain-Damaged Farmers and Laborers

बारिश से हुए नुकसान पर अंतरिम सहायता की मांग

उत्तर प्रदेश किसान सभा ने भारी बारिश के कारण किसानों, मजदूरों और मध्यमवर्ग को हुए नुकसान के लिए राहत की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जनहानि और फसल नुकसान का सत्यापन कर वास्तविक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 02:49 PM
share Share

उत्तर प्रदेश किसान सभा ने भारी बारिश से किसानों, मजदूरों, मध्यमवर्ग को हुए नुकसान के लिए अंतरिम राहत दिये जाने की मांग की है। किसान सभा के महामंत्री मुकुट सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बारिश से हुई जनहानि, फसल, पशुधन व आवास को हुए नुकसान का भौतिक सत्यापन कराकर वास्तविक नुकसान विवरण तैयार कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि फिलहाल आपदा प्रबंधन कोष से तत्काल लोगों को अंतरिम सहायता प्रदान की जाए। इसके साथ ही मनरेगा के तहत काम मांगने वालों को 600 रुपए मजदूरी का तुरंत भुगतान किया जाए। बाढ़ प्रभावित किसानों को फसल नुकसान का 30 हजार एकड़ का मुआवजा दिया जाए। कर्जा व बिजली बिल माफ किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें