ऊर्जा मंत्री बोलें यूपी में बड़े पैमाने पर हो रही बिजली की चोरी
लखनऊ। विशेष संवाददाता ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को ऊर्जा मुख्यालय शक्तिभवन में
लखनऊ। विशेष संवाददाता ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को ऊर्जा मुख्यालय शक्तिभवन में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कहा कि यूपी में बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी हो रही है। जिससे राजस्व नुकसान होने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण बिजली देने में बाधाएं आ रही है। बिजली चोरी पर रोक लगाई जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों से अधिक बिजली चोरी की संभावना है और शिकायतें आ रही हैं। इसके साथ ही जहां लाइनलास अधिक है, ऐसे क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जाए। विजिलेंस की टीम बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे। संगठित रूप से हो रहे बिजली चोरी को रोकना है। बड़े बकायेदारों से बकाया राशि वसूलने के प्रयास तेज किए जाएं। किसी भी बिजली कार्मिक की कार्यशैली से उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाए।
फिरोजाबाद में दो दिन बत्ती गुल की जांच करेगी मुख्यालय की टीम
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर बिजली से संबंधित समस्याओं व व्यवधानों के शीघ्र निराकरण के लिए जनप्रतिनिधियों से मिलें और उनके सुझाव लें। जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर गंभीरता से काम किया जाए। ऊर्जा मंत्री ने फिरोजाबाद में बारिश के कारण दो दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की शिकायत को गंभीरता से लिया। वहां पर निरीक्षण के लिए मुख्यालय से टीम भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण कहीं भी बिजली सप्लाई बाधित न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।