‘आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में यूपी महत्वपूर्ण खिलाड़ी
Lucknow News - डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गया है। राज्य सरकार ने स्टार्टअप नीति और आईटी पार्क के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा दिया है। इस...
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभरा है। आज उत्तर प्रदेश उद्यमिता, नवाचार और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न नीतियों के माध्यम से आईटी क्षेत्र में सक्रिय रूप से निवेश आकर्षित कर रहा है। डिप्टी सीएम सोमवार को निराला नगर स्थित एक होटल में उत्तर प्रदेश कम्प्यूटर डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन (यूपीसीडीडब्ल्यूए) और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया आईटी एसोसिएशन (एफएआईआईटीए) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय आईटी एक्सपो और रिटेल कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यूपी स्टार्टअप नीति जैसी पहलों के माध्यम से स्टार्टअप इकोसिस्टम का सक्रिय रूप से समर्थन कर रही है, जो राज्य में स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहन और समर्थन प्रदान करती है। इन प्रयासों ने उद्यम पूंजी फर्मों और एंजेल निवेशकों से यूपी के बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम में निवेश आकर्षित किया है। उत्तर प्रदेश आईटी और आईटी-सक्षम सेवा कंपनियों के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए आईटी पार्क और एसईजेड विकसित कर रहा है। इनमें लखनऊ आईटी सिटी, नोएडा आईटी पार्क और ग्रेटर नोएडा एसईजेड शामिल हैं, जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों कंपनियों से निवेश आकर्षित किया है।
आईटी खुदरा विक्रेता जीएसटी की विसंगतियों से परेशान
इस अवसर पर एफएआईआईटीए के अध्यक्ष देवेश रस्तोगी ने कहा कि आईटी खुदरा विक्रेता जीएसटी की विसंगतियों से परेशान है। उन्होंने जीएसटी में आवश्यक सुधारों की वकालत की, जिससे उद्योग के भीतर विकास को बढ़ावा देंगे। जिस पर डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं को सरकार के उच्चतम स्तर तक ले जाया जाएगा। उन्होंने ऐसे समाधान खोजने की सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की जिससे आईटी खुदरा समुदाय को लाभ होगा और इसकी निरंतर समृद्धि सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर यूपीसीडीडब्ल्यूए के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल व एफएआईआईटीए के महासचिव नवीन गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष की थीम, 'यूनाइटेड टू विन', यानि 'जीतने के लिए एकजुट' है।
एचपी, एसर सहित कई कंपनियां शामिल
डिप्टी सीएम ने आईटी एक्सपो में विभिन्न स्टॉलों पर जाकर प्रतिनिधियों से बातचीत की और नवीनतम तकनीकी जानकारियां हासिल की। कॉन्क्लेव में प्रमुख तकनीकी ब्रांड ने एसर, ब्रदर, एचपी, क्विक हील, लैपकेयर, सिक्योरआई, डेल, सोफोस, लेनोवो, टैली, व्यूसोनिक, एओसी, डी-लिंक, सुपरट्रॉन, सिक्योरनेट, एएमडी, बीपीई, शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।