यूपी में आयुष्मान योजना में सबसे ज्यादा अस्पताल सूचीबद्ध
Lucknow News - डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में 5834 अस्पताल इस योजना में शामिल हैं, जिसमें 5.13 करोड़...
-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अधिकाधिक पात्र मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए लखनऊ, विशेष संवाददाता।
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश में सबसे ज्यादा अस्पताल उत्तर प्रदेश में सूचीबद्ध हैं। इसमें सरकारी व निजी अस्पताल शामिल हैं। पात्र मरीजों को पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अधिक से अधिक पात्र मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में कुल 5834 अस्पतालों में आयुष्मान योजना संचालित हो रही है। डिप्टी सीएम ने बताया कि योजनान्तर्गत 2949 सरकारी व 2885 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं। जो कि पूरे देश में सर्वाधिक है। प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज, जनपद स्तरीय चिकित्सालयों एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को योजनान्तर्गत सूचीबद्ध किया जा चुका है।
5.13 करोड़ का बना आयुष्मान कार्ड
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश में 10 दिसंबर 2024 तक कुल 7.43 करोड़ लक्षित लाभार्थियों में 5.13 करोड़ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को खोज कर गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। लगभग 92 प्रतिशत पात्र परिवारों में कम से कम एक सदस्य का गोल्डन कार्ड बन चुका है।
53.93 लाख मरीजों को फ्री इलाज
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में 10 दिसंबर 2024 तक 53.93 लाख पात्र मरीजों को फ्री इलाज मिल चुका है। इन मरीजों के इलाज पर 8483 करोड़ रुपए खर्च हुए। सरकारी अस्पतालों में लाभार्थियों की मदद व क्लेम संबंधी कार्यों के निस्तारण के लिए बेनीफिसियरी फैशिलिटेशन एजेन्सी (बीएफए) को चयनित किया गया है। संस्था के माध्यम से आयुष्मान मित्रों की तैनाती की गई है। जो पात्र मरीजों की मदद कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।