Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh CM Yogi Adityanath to Inspect Jewar Airport and Noida Expo Mart

मुख्यमंत्री आज से गाजियाबाद व नोएडा के दो दिनों के दौरे पर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार और बुधवार को गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर का दौरा करेंगे। वह जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 9 Sep 2024 08:32 PM
share Share

लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार व बुधवार को गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के दौरे पर रहेंगे। वह मंगलवार को जेवर इंटरनेशल एयरपोर्ट गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उनका रात्रि विश्राम गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में होगा।

मुख्यमंत्री मंगलवार को अपराह्न 2.20 बजे अमौसी एयरपोर्ट से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे। हिंडन एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए वह जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट गाजियाबाद के हेलीपैड पर उतरेंगे और दोपहर 3.35 बजे से 4.20 बजे तक एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण और बैठक करेंगे। बैठक के बाद वह हेलीकॉप्टर से ही ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट आयोजन स्थल तक जाएंगे। वह प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री बुधवार को सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12 बजे तक इंडिया एक्सपो मार्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हिस्सा लेंगे। फिर दोपहर 12.30 बजे से एक बजे तक वह निवेशकों के साथ वन-टू-वन बैठक करेंगे। दोपहर 2.30 बजे वह वर्क फोर्स डेवलपमेंट पैवेलियन का उद्घाटन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें