Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh CM Yogi Adityanath Restructures District Assignments for IAS Officers and Ministers

मंत्रियों के बाद अफसर निकलेंगे भ्रमण पर, नए सिरे जिले आवंटित

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों और आईएएस अधिकारियों के लिए नए जिले आवंटित किए हैं। नोडल अधिकारी मंत्रियों के दौरे के बाद समस्याओं का समाधान करेंगे। प्रत्येक अधिकारी को दो महीने में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 12 Sep 2024 06:46 PM
share Share

लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के साथ साथ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को आवंटित जिले बदल दिए हैं। यह नोडल अधिकारी मंत्रियों के दौरे के बाद उस जिले में दौरा करेंगे। वह उन सभी समस्याओं व शिकायतों का निराकरण कराएंगे जो मंत्रियों ने चिन्हित करेंगे। इस संबंध कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग ने गुरुवार को विस्तृत शासनादेश जारी कर दिया। आवंटित जनपद में प्रत्येक अधिकारी 02 माह में एक बार 2 दिन का भ्रमण करेंगे। मंत्री समूह के जनपद भ्रमण के दौरान निरीक्षण आख्या पर नोडल अधिकारी द्वारा करायी गयी कार्यवाही की आख्‌या तीन दिवस के अंदर मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध करायी जाएगी तथा कार्यक्रम कार्यान्ययन विभाग के पोर्टल (cmis.up.gov.in) पर अपलोड कराना होगा।

नोडल अधिकारी आवंटित जिला

_________________________________________________________________-

1-एम० देवराज, प्रमुख सचिव, कार्मिक एवं नियुक्ति, राज्यकर प्रयागराज

2- श्री प्रभु नारायण सिंह, गन्ना आयुक्त फतेहपुर

3 आलोक कुमार द्वितीय, प्रमुख सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम प्रतापगढ़

4 विजय विश्वास पन्त, मण्डलायुक्त, प्रयागराज मण्डल कौशाम्बी

5 डा0 राज शेखर, प्रबन्ध निदेशक, पेयजल मिशन ग्रामीण वाराणसी

6 के० रवीन्द्र नायक, प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, जौनपुर

7 अभय, सचिव, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय चंदौली

8 कौशल राज शर्मा, मंडलायुक्त, वाराणसी गाजीपुर

9 डा0 पिंकी जोवेल, सचिव, चिकित्सा स्वास्थय मिर्जापुर

10 मुथु कुमार स्वामी मंडलायुक्त विंध्याचल सोनभद्र

11 समीर वर्मा, सचिव, समाज कल्याण रविदास नगर

12 नवीन कुमार जी०एस०, सचिव, राजस्य एवं राहत आयुक्त आजमगढ़

13 बलकार सिंह, आवास आयुक्त बलिया

14 मनीष चौहान, मंडलायुक्त, आजमगढ़ मऊ

15 सुहास एल० वाई सचिव खेल गोरखपुर

16 अजय कुमार शुक्ल, सचिव नगर विकास देवरिया

17 अनिल कुमार ढींगरा, मण्डलायुक्त, गोरखपुर मण्डल कुशीनगर

18 पी० गुरू प्रसाद, प्रमुख सचिव, राजस्व महाराजगंज

19 नीना शर्मा, निदेशक, उप्र प्रशासनिक एवं प्रबंधन अकादमी बस्ती

20 अखिलेश सिंह, मंडलायुक्त, बस्ती संतकबीर नगर

21 एस०बी०एस० रंगाराव, सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद सिद्धार्थनगर

22 कंचन वर्मा, महानिदेशक, स्कूल शिक्षा गोंडा

23 अनिल कुमार सागर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बलरामपुर

24 शशि भूषण लाल सुशील, मण्डलायुक्त, देवीपाटन मण्डलશ્રી श्रावस्ती મહેન્દ્ર પ્રભાન આવાન

25 महेंद्र प्रसाद अग्रवाल प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा પ્રમ ધમળ શિક્ષા बहराइच

26 अनिल गर्ग, प्रमुख सचिन सिंचाई एवं जल संसाधन अयोध्या

27 प्रांजल यादव, सचिव एमएसएमई अम्बेडकर नगर

28 बीना कुमारी मीना, प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना बाराबंकी

29 गौरव दयाल, मंडलायुक्त अयोध्या सुल्तानपुर

30 पंकज कुमार, प्रबन्ध निर्देशक यूपीपीसीएल अमेठी

31 हिमांशु कुमार, अपर मुख्य विकास ग्राम्य विकास लखनऊ

32 एल वेंकटेश्वर लू प्रमुख सचिव परिवहन रायबरेली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख