Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh CM Orders Assessment of Crop Damage Due to Rain and Hail

वारिश और ओलावृष्टि के मद्देनज़र तत्परता से काम करें अधिकारी: योगी

Lucknow News - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान का युद्ध स्तर पर आकलन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 1 March 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
वारिश और ओलावृष्टि के मद्देनज़र तत्परता से काम करें अधिकारी: योगी

-फसलों को हुए नुकसान का युद्ध स्तर पर आकलन करते हुए शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके लखनऊ, विशेष संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश और ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें।

मुख्यमंत्री ने ये निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का युद्धस्तर पर आकलन करते हुए शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विगत दो दिनों में ओलावृष्टि तथा वर्षा हुई है। इन जनपदों में अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, हाथरस, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, हापुड़, लखीमपुरखीरी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सम्भल तथा गाजियाबाद शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें