Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh CM Directs Health Department to Ensure Medical Facilities During Kumbh Mela Amid Cold Wave

तेज ठंड में आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा के हों पुख्ता इंतजाम, अलर्ट रहे स्वास्थ्य तंत्र: योगी

Lucknow News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रोगियों का खास ख्याल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Jan 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on

-महाकुम्भ में स्वास्थ्य विभाग का दस्ता लगातार करे भ्रमण, पूछे लोगों का हाल, जरूरत हो तो उपचार कराए: मुख्यमंत्री -मुख्यमंत्री का निर्देश, जांच हो या दवाओं की उपलब्धता, सब कुछ हो चाक-चौबंद

-मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारियों की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

लखनऊ, विशेष संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड के मौसम में आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, कि पूरे प्रदेश में तेज ठंड का मौसम है। शीतलहर चल रही है। ऐसे में स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सतर्क रहे।

मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि यह समय बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने वाले है। सर्दी, खांसी, श्वांस से जुड़े मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी संभावित है। ऐसे में स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। जांच हो या दवाओं की उपलब्धता, सब कुछ चाक-चौबंद हो। आम आदमी को परेशान न होना पड़े।

महाकुंभ में लोगों का हाल पूछें करें इलाज

महाकुम्भ में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सेक्टरों में इलाज के पुख्ता इंतजाम हों। एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहे। सर्दी, खांसी, बुखार जैसी मौसमी समस्या हो अथवा कोई अन्य गंभीर बीमारी, सभी को समुचित चिकित्सकीय सहायता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीमार लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में सतत भ्रमण करें और लोगों का हाल-चाल ले, जरूरत हो तो उन्हें उचित चिकित्सकीय सहायता दिलाई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें