Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh Cabinet Approves 800 MW Solar Project to Boost Bundelkhand s Electricity Supply

सौर ऊर्जा निकासी के लिए 620 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत

प्रदेश कैबिनेट ने बुंदेलखंड के चित्रकूट, बांदा में 800 मेगावाट की सौर परियोजनाओं के लिए 400/220 केवी के सब स्टेशन और लाइनों के निर्माण को मंजूरी दी है। इस परियोजना की लागत लगभग 619.90 करोड़ रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Nov 2024 07:07 PM
share Share

- प्रदेश कैबिनेट ने परियोजना का काम शुरू करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी लखनऊ। विशेष संवाददाता

बुंदेलखंड के चित्रकूट, बांदा और निकटवर्ती क्षेत्रों में स्थापित की जा रही 800 मेगावाट की सौर परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की निकासी के लिए 400/220 केवी का सब स्टेशन तथा लाइनों के निर्माण के प्रस्ताव को कैबिनेट ने अनुमोदित किया है। इस परियोजना की लागत 619.90 करोड़ रुपये के करीब अनुमानित की गई है।

परियोजना का काम पूरा होने पर बुंदेलखंड में बिजली आपूर्ति बेहतर होगी

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस परियोजना के पूरा होने पर बुंदेलखंड क्षेत्र के चित्रकूट, बांदा और आसपास के क्षेत्रों को समुचित बिजली दी जा सकेगी। इससे इस क्षेत्र में औद्योगिक, वाणिज्यिक और आवासीय गतिविधियों में तेजी आएगी। इस परियोजना का काम भारत सरकार की ग्रीन एनर्जी कारिडोर-दो योजना के तहत होगा।

सौर ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि से ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा यूपी

यूपी को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने सौर ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया है। जिसके तहत बुंदेलखंड क्षेत्र में 4000 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं को स्थापित किए जाने का काम किया जा रहा है। इन परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की निकासी के लिए ट्रांसमिशन उपकेंद्रों की स्थापना और विद्युत लाइनों का निर्माण भी किया जाना है। सौर ऊर्जा का उत्पादन बढ़ने पर बिजली विभाग को प्रदेश में सप्लाई करने के लिए सस्ती बिजली मिल सकेगी। जिससे उपभोक्ताओं को भी सस्ती बिजली दिए जाने का रास्ता बनेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें