‘लेबर फोर्स से ‘इकॉनमिक फोर्स बना यूपी: मुख्यमंत्री
Lucknow News - - किस विभाग को कितना मिला लखनऊ- विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

- किस विभाग को कितना मिला लखनऊ- विशेष संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र में चर्चा के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश का पोटेंशियल पूरी दुनिया देख रही है, मगर यह चीजें पहले भी हो सकती थीं। पिछली सरकारों की उपेक्षा के कारण उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था, अब उसे उबारने का काम किया जा रहा है। यही कारण है कि कभी लेबर फोर्स की पहचान रखने वाला उत्तर प्रदेश आज देश का इकॉनमिक फोर्स बनकर उभर रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की इकॉनमी का ग्रोथ इंजन बनकर वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने के सपने को साकार करने की ओर सशक्त तरीके से कदम बढ़ा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 22 फीसदी, शिक्षा 13, कृषि और संबद्ध सेवाएं 11, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बजट में 6 प्रतिशत दिया गया है। सामाजिक सुरक्षा 4, अवस्थापनात्मक सुधार एक लाख 79 हजार 131 करोड़ रुपये दिए गए हैं। शिक्षा (बेसिक, माध्यमिक, उच्च, व्यावसायिक व वोकेशनल एजुकेशन) के लिए 1 लाख 6 हजार 360 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई है।
ऊर्जा क्षेत्र के लिए 61 हजार 70 करोड़, सिंचाई के लिए 21 हजार 340 करोड़, एमएसएमई सेक्टर व अन्य उद्योगों के लिए बजट में 24 हजार करोड़, नगर विकास के लिए 25 हजार 308 करोड़, आवास और शहरी नियोजन के लिए 7 हजार 403 करोड़, नागरिक उड्डयन 3 हजार 152 करोड़, चिकित्सा-स्वास्थ्य, मेडिकल एजुकेशन व आयुष के लिए 50 हजार 550 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।