योगेश वर्मा ने सतीश महाना से मुलाकात की
लखीमपुर खीरी के भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर बैंक चुनाव के नामांकन के दौरान हुई मारपीट की शिकायत की। 9 अक्टूबर को उन्हें थप्पड़ मारा गया, जिसका वीडियो वायरल हो गया। इस...
लखनऊ। विशेष संवाददाता। लखीमपुर खीरी की सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात कर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत की। उन्होंने खीरी में अर्बन कोआपरेटिव बैंक चुनाव के नामांकन में अपने साथ हुई मारपीट की घटना स्पीकर को बताई। सतीश महाना ने उन्हें मुख्यमंत्री व भाजपा संगठन के सामने अपनी बात रखने का सुझाव दिया। असल में 9 अक्तूबर को लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की प्रबंध समिति चुनाव की जब नामांकन प्रक्रिया चल रही थी तब जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो भी आनन फानन में वायरल हो गया था। इस मामले में कोई प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हुई। उधर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके साथ हुई घटना की निंदा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।