जलयानों के पंजीकरण के लिए आरटीओ प्राधिकारी नामित किए गए
उत्तर प्रदेश में जल परिवहन तेजी से बढ़ रहा है। सभी सम्भागीय परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) को अन्तरदेषीय जलयानों के रजिस्ट्रीकर्ता प्राधिकारी के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा, तकनीकी कार्यों के लिए...
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी में जल परिवहन का काम तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में अन्तर्देशीय जलयानों के रजिस्ट्रीकर्ता प्राधिकारी के रूप में सभी सम्भागों के सम्भागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) को नामित किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश जलमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी कार्यों व अन्य दायित्यों का निपटारा करने के लिए सर्वेयर व चीफ सर्वेयर की पूर्णकालिक तैनाती होने तक एक संस्था को नामित कर लिया गया है। इंडियन रजिस्टर शिपिंग (आईआरएस) इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन सोसाइटी के सर्वेयर को नामित किया गया है। यह सोसाइटी इंस्टीटयूट ऑफ मैरीन इंजीनियर्स की सदस्य के तौर पर काम करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।