Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh Aims for ODF Plus Model Villages by December 31 2024

प्रदेश की 25 करोड़ आबादी के हितों से जुड़ा है स्वच्छता अभियान : राजभर

-आगामी 31 दिसंबर तक पूरा होगा ओडीएफ प्लस मॉडल गांव का लक्ष्य लखनऊ, विशेष

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 18 Sep 2024 09:05 PM
share Share

-आगामी 31 दिसंबर तक पूरा होगा ओडीएफ प्लस मॉडल गांव का लक्ष्य लखनऊ, विशेष संवाददाता

प्रदेश के पंचायतीराज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को पंचायतीराज निदेशालय के सभागार में स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश की 25 करोड़ आबादी के हितों से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना तब तक सफल नहीं हो सकती है, जब तक वह जन-जन तक न पहुंचे। स्वच्छता अभियान की सफलता की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पंचायतीराज विभाग पर है। स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना इस अभियान का लक्ष्य है।

प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण ने कहा कि स्वच्छता जब तक हमारे स्वभाव से संस्कार में नहीं आएगा तब तक स्वच्छता का अभियान का लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता। कूड़े के ढेर को चिह्नित करने में देश में यूपी का पहला स्थान है। यह विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है। सचिव बी. चंद्रकला ने कहा कि साफ सफाई को संस्कार में ले जाना ही इस वर्ष का उद्देश्य है। निदेशक पंचायतीराज अटल कुमार राय ने कहा कि 31 दिसंबर 2024 तक ओडीएफ प्लस मॉडल गांव का लक्ष्य विभाग प्राप्त कर लेगा। अभी तक लगभग 45 हजार राजस्व ग्रामों को मॉडल गांव घोषित किया जा चुका है। इस मौके पर मिशन निदेशक एसबीएम राजकुमार समेत अन्य अफसर भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें