670 अभ्यार्थियों ने अग्निवीर रैली भर्ती के लिए लगाया जोर
Lucknow News - लखनऊ के एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर टेक्निकल के लिए यूपी के 13 जिलों से 670 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। 17 जनवरी को आयोजित इस भर्ती रैली में कुल 918 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 73% ने हिस्सा...
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ कैंट स्थित एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर टेक्निकल के लिए यूपी के 13 जिलों से 670 अभ्यर्थियों ने जोर लगाया। 17 जनवरी को सेना भर्ती कार्यालय आने वाले उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए भर्ती रैली में हिस्सा लिया। इस भर्ती रैली में कुल 918 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 670 यानी करीब 73 फीसदी अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया। लखनऊ कैंट एएमसी के पीआरओ शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि 18 जनवरी को सेना भर्ती में लखनऊ के अलावा यूपी के 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट श्रेणी के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।