Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUstad Amjad Ali Khan to Perform Sarod on UP Sangeet Natak Academy Foundation Day

प्रदेश के अव्वल आने वाले कलाकारों को एसएनए देगी तीन हजार महीने छात्रवृत्ति

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के स्थापना दिवस पर 13 नवम्बर को धरोहर कार्यक्रम का आयोजन होगा। पद्मविभूषण उस्ताद अमजद अली खां सरोद वादन की प्रस्तुति देंगे। अकादमी ने प्रादेशिक प्रतियोगिता के विजेताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 11 Nov 2024 07:59 PM
share Share

-स्थापना दिवस पर पद्मविभूषण उस्ताद अमजद अली खां देंगे सरोद वादन की प्रस्तुति -अकादमी ने प्रादेशिक प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को साल भर छात्रवृत्ति देने की घोषणा की

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के स्थापना दिवस पर 13 नवम्बर को धरोहर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोकप्रिय सरोद वादक पद्मविभूषण उस्ताद अमजद अली खां प्रस्तुति देंगे। स्थापना दिवस एवं अकादमी की गतिविधियों को लेकर अकादमी अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत, उपाध्यक्ष विभा सिंह और निदेशक डा. शोभित कुमार नाहर ने प्रेसवार्ता की। अकादमी निदेशक ने बताया कि अकादमी ने कई सार्थक कदम उठाए है। जिसमें अन्तर्गत सालाना होने वाली संभागीय प्रतियोगिता के बाद प्रादेशिक प्रतियेागिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को तीन हजार रुपए महीने की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

प्रो. जयंत खोत ने बताया कि प्रदेश भर के कलाकार विविध आयुवर्ग में संभागीय प्रतियोगिता में शामिल होते हैं। अच्छे कलाकार अपनी प्रतिभा के बल विजेता बनते हैं। ऐसे होनहार कलाकारों के लिए अकादमी ने छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। जिसके अन्तर्गत संभागीय प्रतियोगिता से विजयी होने के बाद प्रादेशिक प्रतियोगिता में विजेता बनने वाले प्रत्येक वर्ग के विजेता छात्र को एक साल के लिए तीन हजार रुपए महीने की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके साथ ही शास्त्रीय संभागीय प्रतियोगिता में भजन और गजल को इस वर्ष से जोड़ा गया है। अकादमी निदेशक डा. शोभित कुमार नाहर ने बताया कि अकादमी द्वारा 14 जनवरी से 17 मार्च, 2024 तक शास्त्रीय और उपशास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य के कार्यक्रम कराए गए। इसमें 199 मुख्य कलाकार सहित कुल 1300 कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जल्द मिलेंगे अकादमी अवार्ड

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के लम्बित अवार्ड दिए जाने पर प्रो. जयंत खोत ने कहा कि जल्दी ही अवार्ड दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में अवार्ड समिति बनायी जा रही है। जिसके बाद आए आवेदन के निरीक्षण अवार्ड सूची जारी की जाएगी। इस दिशा में काम जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें