Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUrban Development Minister Honors Outstanding Municipalities and Workers on DCCC s 3rd Anniversary

निकाय कार्मिकों की कार्यशैली में बदलाव जरूरी, गड़बड़ी पर सख्त कार्यवाही होगी: एके शर्मा

Lucknow News - उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने डेडीकेटेड कमॉन्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (डीसीसीसी) के तीन वर्ष पूरे होने पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली निकायों एवं कार्मिकों को सम्मानित किया। स्वच्छता ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 4 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
निकाय कार्मिकों की कार्यशैली में बदलाव जरूरी, गड़बड़ी पर सख्त कार्यवाही होगी: एके शर्मा

-नगर विकास मंत्री ने डेडीकेटेड कमॉन्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (डीसीसीसी) के तीन वर्ष पूरे होने पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली निकायों एवं कार्मिकों को किया सम्मानित -नगर विकास मंत्री ने वर्ष 2024 में स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छ घाट में उत्कृष्ट कार्य करने वाली निकायों को किया सम्मानित

-स्वच्छता ही सेवा में सीटीयू, सफ़ाई मित्र सुरक्षा, स्वच्छता जनभागीदारी के तहत 9 नगर निगमों, 9 नगर पालिका परिषदों और 8 नगर पंचायतों को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

-छठ पर्व में स्वच्छ घाट के लिए 4 नगर निगमों, 3 नगर पालिका परिषदों, 2 नगर पंचायतों को मिला पुरस्कार

-प्रदेश के सभी 762 निकायों में स्वच्छता कर्मियों और डीसीसीसी के कर्मियों को सम्मानित किया गया

-निकाय कार्यों की लाइव मॉनिटरिंग के लिए सभी जिला मुख्यालय वाले निकायों में एआई आधारित कैमरे स्थापित करने के निर्देश

लखनऊ, विशेष संवाददाता

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि नगरीय निकायों में स्वच्छता व साफ-सफाई की अच्छी शुरुआत हुई हैं लेकिन अभी मंज़िल तक पहुचना बाकी हैं। दुनिया में साफ-सफाई, स्वच्छता और सैनिटेशन की बेहतर व्यवस्थाएं हैं। हमें भी अपने निकायों को वैश्विक स्तर के मापदण्डों के अनुरूप बनाना है। उन्होंने कहा कि विभाग की ज़िम्मेदारी मिलने के पांच दिन के अन्दर ही डीसीसीसी की व्यवस्था संचालित की गई, जिसके अच्छे परिणाम आए हैं। लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण भी हुआ है लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी हैं।

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने शुक्रवार को निकाय निदेशालय में डेडीकेटेड कमॉन्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (डीसीसीसी) के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले निकायों एवं कार्मिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने डीसीसीसी को मुख्यालय स्तर से संचालित करने वाले नोडल अपर निदेशक डॉ. असलम अंसारी एवं मैनेजर प्रवीन श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना की।

मंत्री ने वर्ष 2024 में स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छ घाट प्रतियोगिया और डीसीसीसी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों और कार्मिकों को तथा स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान देने वाले अन्य नागरिकों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा के तहत सीटीयू, सफ़ाई मित्र सुरक्षा, स्वच्छता जनभागीदारी में 9 नगर निगमों, 9 नगर पालिका परिषदों और 8 नगर पंचायतों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं छठ पर्व में स्वच्छ घाट-2024 से 4 नगर निगम, 3 नगर पालिका परिषद और 2 नगर पंचायतों को राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार सभी 762 नगरीय निकायों में स्वच्छता कर्मियों एवं डीसीसीसी कर्मियों को सम्मानित किया गया।

सीटीयू के लिए नगर निगम में मथुरा को प्रथम, कानपुर को द्वितीय और अयोध्या को तृतीय पुरस्कार, नगर पालिका परिषद में गजरौला को प्रथम, साण्डी को द्वितीय और सम्भल को तृतीय पुरस्कार, नगर पंचायत में ओबरा को प्रथम, रामकोला को द्वितीय व निघासन को तृतीय पुरस्कार मिला। सफाई मित्र सुरक्षा के लिए नगर निगम में गोरखपुर को प्रथम, फ़िरोज़ाबाद को द्वितीय और गाजियाबाद को तृतीय पुरस्कार, नगर पालिका परिषद में पिलखुआ को प्रथम, शाहबाद को द्वितीय और बिलारीगंज को तृतीय पुरस्कार तथा नगर पंचायत में बेनीगंज को प्रथम, छपरौली को द्वितीय पुरस्कार मिला।

स्वच्छता जनभागीदारी के लिए नगर निगम में लखनऊ को प्रथम, प्रयागराज को द्वितीय और आगरा को तृतीय पुरस्कार, नगर पालिका परिषद में अमरोहा को प्रथम, गोला गोकर्णनाथ को द्वितीय और सम्भल को तृतीय पुरस्कार, नगर पंचायत में धौरहरा को प्रथम, कछौना पटसेनी को द्वितीय और पुवायां को तृतीय पुरस्कार मिला है। छठ पर्व में स्वच्छ घाट 2024 के लिए नगर निगम प्रयागराज को प्रथम, वाराणसी को द्वितीय, कानपुर को तृतीय और अयोध्या को चतुर्थ पुरुस्कार, नगर पालिका परिषद में हाटा को प्रथम, अकबरपुर को द्वितीय और चुनार को तृतीय पुरस्कार, नगर पंचायत में आनंदनगर को प्रथम व रनिया को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

नगर विकास मंत्री ने इस अवसर पर स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति में लखनऊ नगर निगम से सुनील मिश्रा, अयोध्या से विनीता पाण्डेय, सिधौली नगर पंचायत, सीतापुर से अनुराग मिश्रा व नगर पालिका परिशद कर्नलगंज, गोडा से कन्हैया लाल वर्मा को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छ योद्धा में नगर पालिका परिशद हरदोई की श्वेता यादव, नगर पालिका परिशद मऊ के राजेश श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। स्वच्छ ब्रैन्ड अम्बेस्डर में मोदी नगर, नगर पालिका परिषद, गाज़ियाबाद की अनुप्रीत कौर, मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के अनिल कुमार सिंह व मुरादनगर, नगर पालिका परिषद, गाज़ियाबाद के दुर्गेश शर्मा को तथा डीसीसीसी के सभी कार्मिकों को भी प्रशति पत्र देकर सम्मान दिया गया। साथ ही इस दौरान सभी नगरी निकायों में भी सफाई मित्रों एवं डीसीसीसी के कार्मिकों को सम्मानित किया गया। मंत्री एके शर्मा ने इस अवसर पर सभी को धन्यवाद दिया और अच्छा कार्य करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें