Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUPTAC-2024 Portal Registration Extended for B Pharm Counseling in Lucknow

एकेटीयू: बीफार्मा में प्रवेश के लिए अब 23 नवंबर तक पंजीकरण

Lucknow News - - यूपीटीएसी-2024 पोर्टल के जरिए काउंसलिंग के लिए कर सकेंगे पंजीकरण लखनऊ, संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 18 Nov 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on

- यूपीटीएसी-2024 पोर्टल के जरिए काउंसलिंग के लिए कर सकेंगे पंजीकरण लखनऊ, संवाददाता।

एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत बीफार्मा प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इसके लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 23 नवंबर तक पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकरण शुल्क भी जमा कर सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की गई थी। इस संबंध में एकेटीयू प्रशासन ने उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बता दें कि प्राविधिक विश्वविद्यालय में बीफार्मा को छोड़कर लगभग सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग कराई जा चुकी है। सीटों का आवंटन भी किया जा चुका है। लेकिन जुलाई माह के अंत में सीयूईटी 2024 परीक्षा का परिणाम जारी होने के बावजूद बीफार्मा के लिए पंजीकरण और काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकी। इसके पीछे कारण पीसीआई से संबद्ध फार्मेसी संस्थानों को सत्र संचालन के लिए अनुमोदन न मिलना था। लेकिन अब पीसीआई ने पहले से संबद्ध संस्थानों को अनुमोदन देना शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें