Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUPSSSC Main Exam for Assistant Accountant and Junior Analyst on February 16

सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 16 को

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक व कनिष्ठ

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 7 Feb 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 16 को

लखनऊ, विशेष संवाददाता अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक व कनिष्ठ विश्लेषक(खाद्य) के पदों पर चयन के लिए मुख्य परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित करवाएगा। सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक यह परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक होगी जबकि कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) के विज्ञापित पदों पर चयन को मुख्य परीक्षा अपराह्न 3 से 5 बजे तक होगी।

मुख्य परीक्षा के लिए जिलों की जानकारी को परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना संबंधी विवरण आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। संबंधित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध Examination सेगमेंट के तहत संबंधित विकल्प पर जाकर वांछित प्रविष्टियां अंकित करते हुए परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना देख सकते हैं व उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि यह मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं है। प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में अभ्यर्थियों को पृथक से वेबसाइट के माध्यम से यथासमय सूचित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को वैध प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। मुख्य परीक्षा हेतु निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। यह जानकारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी प्रेसनोट में दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें