विभिन्न व्यवसायों के अनुदेशकों के 1134 पदों का परिणाम जारी
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग ने 42 व्यवसायों के अनुदेशकों के

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 42 व्यवसायों के अनुदेशकों के 1134 पदों पर अन्तिम चयन का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। 18 जनवरी 2022 से अन्तिम तिथि 8 फरवरी 2022 तक प्राप्त आवेदन के आधार पर आयोग ने प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक के नियंत्रणाधीन 1551 रिक्त पदों के सापेक्ष डिग्री एवं डिप्लोमा की अर्हता के आधार पर 1134 अभ्यर्थियों का ट्रेडवार एवं श्रेणीवार परिणाम जारी कर दिया। इसमें फिटर के 90, वेल्डर के 83, शीट मेटर वर्कर के 3, टर्नर के 42, मशीनिष्ट के 33, मशीनिष्ट ग्राइण्डर के 4 तथा फाउण्ड्रीमैन के एक पद का परिणाम घोषित किया गया है।
इसके अलावा टूल एण्ड डाई निर्माता के एक, कारपेंटर के एक, प्लम्बर के 26, ड्राफ्टमैन मैकेनिक के 18, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 38, ट्रैक्टर मैकेनिक के सात, डीजल इंजन मैकेनिक के 4, एग्रीकलचर मशीनरी मैकेनिक के एक, सर्वेयर के 6, ड्राफटमैन (सिविल) के 39, रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर टंडीशनिंग टेक्नीशियन के 50, ड्राइंग इंजीनियर के 133, वर्कशॉप कैलकुलेशन एण्ड साइंस 159, इलेक्ट्रीशिन के 137 वायरमैंन के 42, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 80, आईटी एण्ड इलेक्ट्रानिक सिस्टम मेन्टीनेंस के 12, इंस्ट्रूमेंट्स मैकेनिक के 4, आशुलिपिक एवं सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिन्दी) के 3, आशुलिपिक एवं सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी) के एक, सीविंग टेक्नॉलाजी के 2, ड्रेस मैकिंग के 5, सरफेस आर्नामेंटेशन टेक्नीशियन के 1, फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नॉलाजी के 11, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 65 आईटी लैब के 25, लिफ्ट एण्ड एस्केलेटर मैकेनिक के एक तथा आईटी के दो पदों के परिणाम घोषित किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।