Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUPSSSC Declares Final Results for 99 Forensic Lab Posts

विधि विज्ञान प्रयोगशाला के 99 पदों पर भर्ती का चयन परिणाम घोषित

Lucknow News - लखनऊ- विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मलित तकनीकी सेवा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 12 Nov 2024 06:51 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ- विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मलित तकनीकी सेवा (सामान्य चयन) के तहत विधि विज्ञान प्रयोगशाला के 99 पदों पर भर्ती का अंतिम चयन परिणाम मंगलवार को घोषित किया। इसे आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है।

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी विज्ञाप्ति के मुताबिक अनारक्षित श्रेणी में 43, अनुसूचित जाति 20, अनुसूचित जनजाति एक, अन्य पिछड़ा वर्ग 26 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में नौ अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। निशक्त श्रेणी में दो, महिला 19 और भूतपूर्व सैनिक के चार अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चार अभ्यर्थियों का शर्तों के आधार चयन किया गया है। इनका अंतिम चयन परिणाम इनके द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाण पत्रों की जांच के बाद होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें