वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक पद पर भर्ती का अंतिम चयन परिणाम घोषित
- रिक्त 655 पदों पर 647 अभ्यर्थियों का हुआ चयन लखनऊ- विशेष संवाददाता
- रिक्त 655 पदों पर 647 अभ्यर्थियों का हुआ चयन लखनऊ- विशेष संवाददाता
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के 655 पदों पर भर्ती के लिए गुरुवार को अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के प्रभारी अध्यक्ष ओएन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा परिणाम को मंजूरी दी गई। वन रक्षक के 596 पदों पर 592 और वन जीव रक्षक के 59 पदों पर 55 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अंतिम चयन परिणाम आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने गुरुवार की शाम को चयन परिणाम घोषित किया। रिक्त 655 पदों पर 647 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। वन रक्षक में अनारक्षित 311, एससी 83, एसटी 7, ओबीसी 132 और ईडब्ल्यूएस 59 चयनित किए गए हैं। वन्य जीव रक्षक में अनारक्षित 40, एससी सात, एसटी एक, ओबीसी दो और ईडब्ल्यूएस पांच हैं। वन रक्षक पद के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 11 पदों में सात अभ्यर्थी ही उपलब्ध हो सके। शेष बचे चार पदों को विभाग को वापस कर दिया गया है।
वन्य जीव रक्षक के अनुसूचित जाति वर्ग के रिक्त 10 पद में सात अभ्यर्थी ही उपलब्ध हो सके। अनुसूचित जनजाति के दो पदों में एक ही भर पाया। शेष बचे तीन पदों को विभाग को वापस कर दिया गया है। वन रक्षक पद के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित श्रेणी के 11 पदों में दो अभ्यर्थियों के मिलने पर शेष बचे नौ पदों पर अन्य अभ्यर्थी चिह्नित किए गए हैं। इसी तरह वन्य जीव रक्षक पद के लिए भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के दो पदों में एक मिलने से एक पद पर अन्य अभ्यर्थी को चिह्नित किया गया है। अंतिम चयन परिणाम में 33 अभ्यर्थियों को शर्तों के साथ चयनित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।