Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUPSSSC Announces Main Exam Date for 5512 Junior Assistant and Clerk Posts on June 29

29 जून को होगी कनिष्ठ लिपिक के 5512 पदों पर भर्ती की मुख्य परीक्षा

Lucknow News - - दो भर्ती परीक्षाओं की संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 2 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
29 जून को होगी कनिष्ठ लिपिक के 5512 पदों पर भर्ती की मुख्य परीक्षा

सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक व सहायक ग्रेड-तीन के 5512 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने शुक्रवार को परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 2.44 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जल्द अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। वहीं आयोग ने दो भर्ती परीक्षाओं की संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के कनिष्ठ सहायक के 54 पदों पर भर्ती के लिए 19 जनवरी को परीक्षा हुई थी।

उसके जारी की गई प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर 24 जनवरी तक आपत्तियां मांगी गईं थी। आपत्तियों का परीक्षण करने के बाद अब संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी है। ऐसे ही नेत्र परीक्षण अधिकारी के 157 पदों पर भर्ती के लिए भी 19 जनवरी को परीक्षा हुई थी। प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर 24 जनवरी तक आपत्तियां मांगी गईं थी और आपत्तियों का परीक्षण करने के बाद अब इसकी भी संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें