मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए 2722 अभ्यर्थियों के नाम घोषित
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने होम्योपैथी निदेशालय के नियंत्रणाधीन होम्योपैथिक भेषजिक(फार्मासिस्ट)
लखनऊ, विशेष संवाददाता अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने होम्योपैथी निदेशालय के नियंत्रणाधीन होम्योपैथिक भेषजिक(फार्मासिस्ट) के 397 पदों के मुकाबले मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए 2722 अभ्यर्थियों के नाम घोषित कर दिए हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस संबंध में भर्ती की सूचना सार्वजनिक कर दी।
इन पदों पर चयन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) 2023 के स्कोर में वास्तविक स्कोर अथवा नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम नकारात्मक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट नहीं किया गया है। कुल विज्ञापित पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 15 गुना (अंतिम कटऑफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए) के अनुसार उपलब्धता की सीमा तक 2722 अभ्यर्थियों का परिणाम द्वारा मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए आयोग ने अनुमोदित कर दिया है।
मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध है। मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने व परीक्षा की तिथि व कार्यक्रम में वेबसाइट के माध्यम से अलग से सूचित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।